बड़ी खबर: सीएम की सुरक्षा ड्यूटी में नहीं पहुंचे समय पर, 10 पुलिसवालों को नोटिस
- दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने की कार्रवाई
भिलाई/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel security negligence) भूपेश बघेल के पाटन (patan) आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पांच टीआई सहित 10 पुलिस कर्मियों (notice to 10 police personnel) को नोटिस जारी किया गया है।
दुर्ग एसएसपी अजय यादव की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में एसएसपी यादव (ssp ajay yadav take action) ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों (notice to 10 police personnel) को नोटिस जारी किया गया है, वे मुख्यमंत्री (cm baghel security negligence) के पाटन आगमन पर सुरक्षा संबंधी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचे थे।
एसएसपी यादव (ssp ajay yadav take action) ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पाटन (patan) ब्लॉक के ग्राम मटंग पहुंचे थे। सीएम ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखतें हुये बोरी, उतई, रानीतरई, कुम्हारी थाना, महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया था।