बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा

बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा

cm baghel present budget 2020-21, woman and child development, shikshakarmi, navpradesh,

cm baghel present budget woman and child development

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel present budget 2020-21) भूपेश बघेल ने मंगलवार को पेश राज्य के बजट में महिला बाल विकास  (woman and child development) तथा शिक्षाकर्मियों (shikshakarmi) के लिए भी बड़ी घोषणा की है।

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : सीएम बघेल ने बजट में किसान, युवाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज :तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में…

बजट में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है तो वहीं आंगनवाड़ियों में पोषण आहार समेत अन्य सुविधाओं के लिए 25 करोड़ का प्रावधान है। जबकि महतारी जतन योजना के लिए 31 करोड़ की व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री (cm baghel present budget 2020-21) ने बताया कि पोषण स्तर सुधारने विशेष पोषण आहार योजना के लिए 766 करोड़ की व्यवस्था की गई है। महिला एवं बाल विकास (woman and child development)  के अलावा शिक्षाकर्मियों (shikshakarmi) को भी तोहफा मिला है। संविलियन से दूर रह गए दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन जुलाई 2020 में कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *