CM Baghel-PM Modi Meeting : PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री की मुलाकात खत्म, 1 घंटे की लंबी चर्चा में एनपीएस की राशि लौटाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुर, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात खत्म हो गयी है। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।

खबर है कि कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण, एनपीएस की राशि, एथेनॉल प्लांट और सेंट्रल पुल में धान जमा कराने को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गयीहै। हालांकि बातचीत की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

पहली बार किसी मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत तौर पर इतनी लंबी चर्चा हुई है। करीब सवा 12 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आवास कार्यालय में पहुंचे थे। उसके बाद दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई है।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव मदद करेगा।

You may have missed