Chandulal Chandrakar की पुण्यतिथि पर CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि

Chandulal Chandrakar की पुण्यतिथि पर CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि

CM Baghel paid tribute on the death anniversary of Chandulal Chandrakar

Chandulal Chandrakar

रायपुर/नवप्रदेश। Chandulal Chandrakar : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रखर पत्रकार और पूर्व सांसद स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्री चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

इस अवसर पर उन्होंने श्री चंद्राकर (Chandulal Chandrakar) के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र चंदूलाल जी ने लोकसभा में सांसद के रूप में और केंद्र में महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री रहते हुए देश और प्रदेश की उल्लेखनीय सेवा की। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की।

उन्होंने कहा कि चंदूलाल जी (Chandulal Chandrakar) मूल्य आधारित निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। कई ज्वलंत मुद्दों पर उन्होंने प्रखरता और निडरता से आवाज उठाई।  उन्होंने अपने प्रखर व्यक्तित्व और निर्भीक पत्रकारिता से देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मातृभूमि के प्रति उनकी सेवा भावना एवँ उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *