ओडिशा गए सीएम बघेल का हेलिकॉप्टर खराब, सड़क मार्ग से पहुंच रहे रायपुर |

ओडिशा गए सीएम बघेल का हेलिकॉप्टर खराब, सड़क मार्ग से पहुंच रहे रायपुर

cm baghel odisha visit, snag in helicopter, navpradesh,

cm baghel odisha visit

रायपुर/नवप्रदेश। ओडिशा दौरे (cm baghel odisha visit) पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलिकॉप्टर (snag in helicopter) खराब हो गया। लिहाजा अब वे बाय रोड रायपुर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सारंग होते हुए रायपुर पहुंच रहे हैं। रायगढ़ में उनका हेलिकॉप्टर (snag in helicopter) खराब होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद वे रायगढ़ से रायगढ़ से बाय रोड सारंगढ पहुंच रहे हैं। सारंगगढ़ से सरिया-बरमकेला होकर वे दानसरा पहुंचेंगे।

इसके बाद सरायपाली होकर रायपुर पहुंचेंगे। ओडिशा (cm baghel odisha visit) दौरे पर गए सीएम बघेल के हेलिकॉप्टर में रायगढ़ में टेक ऑफ करते वक्त खराबी आई, जिससे उनके साथ चल रहे महकमे में हड़कंप मच गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *