'चिट्‌ठी' के बीच सीएम बघेल की राहुल को चिट्‌ठी- अविचलित रहकर पुन: संभालें नेतृत्व

‘चिट्‌ठी’ के बीच सीएम बघेल की राहुल को चिट्‌ठी- अविचलित रहकर पुन: संभालें नेतृत्व

cm baghel letter to rahul gandhi, urge to lead congress, navpradesh,

cm baghel and rahul gandhi

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel letter to rahul gandhi) ने सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालने का आग्रह (urge to lead congress) किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं।

और कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालें। बघेल ने आगे लिखा हमें पूर्ण आशा है कि आपकेे ओजस्वी नेतृत्व में कांग्रेस फिर से नई ऊंचाई को स्पर्श करेगी तथा देशवासियों के समक्ष उत्पन्न संकट एवं चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने राहुल गांधी से कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालने का आग्रह (urge to lead congress) किया है।

मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel letter to rahul gandhi) ने राहुल गांधी को ऐसे समय पत्र लिखकर कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालने की मांग की है, जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर एक चिट्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी है।

ऐसी खबर है कि कांग्रेस केे 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पूर्व सोनिया गांधी को नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर चिट्‌ठी लिखी है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस चिट्‌ठी की पुष्टि नहीं हो पाई है। खास बात यह भी है कि जिन नेताओं के इस चिी पर हस्ताक्षर हैं उनमें से कुछ ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *