CM Baghel Kaka : कका, काकी के लिए बिंदी लेते जाइये..

CM Baghel Kaka : कका, काकी के लिए बिंदी लेते जाइये..

CM Baghel Kaka: Kaka, take a bindi for Kaki..

CM Baghel Kaka

रायपुर/नवप्रदेश। CM Baghel Kaka : कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। ये बात जैसे ही दूकानदार ने CM को कहा तो उन्होंने भी रुक कर देखने में लग गए टिकली बिंदी।

दरअसल, घटना उस समय की है जब मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के तहत बड़े किलेपाल स्थित हाट बाजार पहुंचे थे। वह निरीक्षण करके आगे जा रहा था कि दुकानदार ने कहा कि कका, काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंत राय ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री को रोक लिया।

बसंत ने (CM Baghel Kaka) आवाज दी- कका, काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। इतना सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी, मेहंदी, खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *