Corona : रायपुर, दुर्ग समेत इन जिलों के लिए सीएम ने अफसरों को दिए अहम निर्देश, बोले- बनाओ...

Corona : रायपुर, दुर्ग समेत इन जिलों के लिए सीएम ने अफसरों को दिए अहम निर्देश, बोले- बनाओ…

Debate on CG Budget 2021, cm baghel reply during talk on cg budget 2021, navpradesh,

Debate on CG Budget 2021, cm baghel reply during talk on cg budget 2021,

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel instructs for increasing bed) ने कोविड-19 (covid 19 patients in cg) के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने रायपुर और दुर्ग समेत कुछ अन्य जिलों के लिए अहम निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel instructs for increasing bed) ने ने इन जिलों में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने रायपुर जिले में लगभग दस हजार और दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जिले में दो-दो हजार बिस्तर बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

अफसरों को ऐप बनाने के लिए भी कहा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक ऐप भी बनाने के निर्देश दिये है । इस ऐप में हॉस्पिटल में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी हो। इससे काेविड 19 (covid 19) मरीजों को हॉस्पिटल का चुनाव करने में अद्यतन जानकारी मिल सकेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *