Site icon Navpradesh

कोलाकाता से सीएम भूपेश का पीएम मोदी व भाजपा पर बड़ा हमला, अब ईस्ट की जगह गेस्ट…

cm baghel in west bengal election campaign, cm baghel attack pm modi in kolkata rally, navpradesh,

cm baghel in west bengal election cmapign1


CM Baghel in west begngal election campaign : कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर बताया गुजरात से बेहतर है छत्तीसगढ़ मॉडल

कोलकाता/रायपुर/नवप्रदेश। cm baghel in west bengal election campaign : पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रचार में रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों की भीड़ जुटाकर वाम मोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ के संयुक्त मोर्चा ने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel in west bengal election campaign) ने भी संबोधित किया है। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र की भाजपा सरकार व उसकी नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तब ईस्ट इंडिया कंपनी थी, आज गेस्ट इंडिया कंपनी है, जो दो को ही सबकुछ सौंप रही है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो शासन करो की नीति अपनाई और बाल गंगाधर तिलक ने कहा था- हिंदू-मुस्लिम को मिला दो तो ये अंग्रेज भाग जाएंगे। बंगाल की धरती पवित्र धरती है, जिसने मोहनदास कर्मचंद गांधी को महात्मा की उपाधि दी थी। ये वही धरती है जहां महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश आजाद हुआ।

जबकि ये अंग्रेज को मानने वाले लोग हैं, फूट डालो शासन करो की नीति पर चलने वाले लोग हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। आज पूरे देश में नफरत की खेती कर रहे हैं। हम महात्मा गांधी व सुभाष चंद्र बोस को मानने वाले लोग है। हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी हुआ करती थी, जो फूट डालो शासन करो की नीति अपनाती थी। आज गेस्ट इंडिया कंपनी बन गई है, जो सबकुछ दो के हाथों में सौंपने पर काम कर रही है।

Exit mobile version