CM Baghel बोले- भारत सरकार ने मुझसे कहा, तुम धान पर बोनस दे रहे हो; मैंने कहा- आप दे सकते हो...

CM Baghel बोले- भारत सरकार ने मुझसे कहा, तुम धान पर बोनस दे रहे हो; मैंने कहा- आप दे सकते हो…

cm baghel in bilaspur, cm baghel attack modi government on dhan kharidi, navpradesh,

cm baghel in bilaspur, cm baghel attack modi government on dhan kharidi,

CM Baghel in bilaspur : 514 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन

बिलासपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel in bilaspur) ने धानी खरीदी को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर आड़े हाथों लिया। रविवार को यहां 514 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार कहती है कि धान पर बोनस दोगे तो हम तुम्हारा धान नहीं खरीदेंगे।

लेकिन हमने पिछले साल भी एमएसपी पर खरीदा और इस साल भी एमएसपी पर खरीद रहे हैं। वो फिर भी कह रहे हैं कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना बोनस का ही रूप है।

CM Baghel in Bilaspur : आप दे सकते हो सम्मान निधि तो मैं राजीव गांधी न्याय योजना नहीं दे सकता

तो मैंने कहा- आप किसान सम्मान निधि दे सकते हो और मैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना नहीं दे सकता है। ये कौन सी न्याय की बात हुई? उन्होंने यह भी कहा कि चाहे भारत सरकार हमारे चावल को खरीदे या न खरीदे, हमने जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे।

विकास का पैमाना पुरखों के सपनों पर ही आधारित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel in bilaspur) ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा जो छत्तीसगढ़ के विकास का पैमाना तय किया गया है, वो पुरखों व सियान लोगों के देखे सपनों पर ही आधारित है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने को लेकर पुरखों ने सपना देखा था कि यहां के किसान, मजदूर व हर परिवार का जीवन खुशहाल होगा।

हमारी सरकार शपथ ग्रहण के दिन से इस सपने को पूरा करने केे लिए काम कर रही है। शपथ लेते ही हमने किसानों का कर्ज माफ किया। फिर किसानों को धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया। किसान कर्जमुक्त हो गए। नतीजा ये हुआ कि मोटर साइकिल, सोना-चांदी व ट्रैक्टर के शो रूम पर भीड़ जुटने लग गई। सप्लायर सप्लाई नहीं कर सके।

514 करोड़ विकास कार्यों के साथ ये सौगातें भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बिलासपुर में 514 करोड़ के 367 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया। घोषणा की कि बिलासपुर एयर पोर्ट बिलासा केवटिन के नाम पर, तारबाहर अंग्रेजी स्कूल कांग्रेस नेता दिवंगत शेख गफ्फार के नाम पर और सेंटल लायब्रेरी बिलासपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे स्व. डा शिवदूलारे मिश्रा के नाम पर होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *