CM Baghel Experience Santa : सीएम ने झेला सांटा का प्रहार, इस बार ऐसे अलग था आयोजन

cm baghel experience santa
रायपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel experience santa) ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर हमेशा की तरह इस बार भी ग्राम जंजगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। मुख्यमंत्री सभी की मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलते हैं। हालांकि इस बार यह आयोजन थोड़ा अलग था। हर बार गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे। उनके निधन के कारण इस साल यह परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई।
मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel experience santa) ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। इस बात का दुख है कि इस बार श्री भरोसा ठाकुर हमारे बीच नहीं हैं। खुशी इस बात की है कि उनके सुपुत्र बीरेंद्र, उनका परिवार और जजंगिरी के ग्रामीण इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दीवाली कोरोना काल में आई है। हमेशा मास्क पहने रहे, हाथ साबुन से धोएं तथा फिजिकल दूरी का पालन करें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
रायपुर स्थित आवास पर भी की सीएम ने पूजा

इस पहले मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित निवास पर रविववार को देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा का उत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के बीच धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।