BREAKING: 'ढाई-ढाई साल' पर सीएम का बड़ा बयान- आलाकमान कहे तो दे दूंगा इस्तीफा, वे लोग ही कर रहे ऐसी बातें, जिन्हें…

BREAKING: ‘ढाई-ढाई साल’ पर सीएम का बड़ा बयान- आलाकमान कहे तो दे दूंगा इस्तीफा, वे लोग ही कर रहे ऐसी बातें, जिन्हें…

Assam Responsibility to CM Bhupesh, Aicc new responsibility to bhupesh baghel,

Assam Responsibility to CM Bhupesh, Aicc new responsibility to bhupesh baghel,

CM Baghel break silence on two and half year tenure : जो लोग ऐसी गलतफहमी पैदा कर रहे हैं वो प्रदेश के साथ अच्छा नहीं कर रहे

रायपुर /नवप्रदेश। cm baghel break silence on two and half year tenure : प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम पद की समय-समय पर होने वाल कथित चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने पहली बार बढ़ा बयान दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आलाकमान चाहे तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने कहा कि आलाकमान के कहने पर ही वे मुख्यमंत्री बने हैं और आलाकमान यदि अभी फोन कर दे तो अभी आपसे बात करते करते ही सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। मुझे मुख्यमंत्री पद से मोह नहीं है। मुख्यमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को सरगुजा दौरे के लिए रवाना होने से पहले कही है। हालांकि मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी गलतफहमी पैदा कर रहे हैं वो प्रदेश के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं। बात का बतंगड़ बनाने का क्या औचित्य है।

CM Baghel break silence on two and half year tenure : ये कहा मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘अगर आलाकमान अभी फोन कर दे तो तो मैं आपसे बात करते-करते ही इस्तीफा दे दूंगा और वापस चला जाऊंगा।Ó उन्होंने आगे कहा, आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है और मैं उस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं। लेकिन जो भी इस मामले में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं वो प्रदेश के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं। उनसे प्रदेश का विकास नहीं देखा जा रहा है। विकास देखकर तकलीफ हो रही है। Ó

जनादेश 5 साल के लिए मिला है

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जनादेश 5 साल के लिए मिला है, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है, मैं बोल रहा हूं कि अभी आपसे बात करते-करते भी आलाकमान का फोन आ जाये, तो मैं यहां से वापस चला जाऊंगा, लेकिन इस मामले को तूल देने की क्या जरूरत है, इस बात का क्यों बतंगड़ बनाया जा रहा है।Ó

नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- कांग्रेस आलाकमान स्पष्ट करे स्थिति

नेता प्रतिपक्ष धरमलालकौशिक ने कहा कि प्रदेश के कद्दावर नेता के बयान पर मुख्यमंत्री का बयान आया है। कांग्रेस आलाकमान को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि क्या प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम का कार्यकाल उनके द्वारा तय किया गया या नहीं। उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *