CM At Chief Minister's Residence : अस्थायी CM निवास पहुना से CM हॉउस में शिफ्टिंग से पूर्व CM साय ने की पूजा-अर्चना

CM At Chief Minister’s Residence : अस्थायी CM निवास पहुना से CM हॉउस में शिफ्टिंग से पूर्व CM साय ने की पूजा-अर्चना

CM At Chief Minister's Residence :

CM At Chief Minister's Residence :

रायपुर/नवप्रदेश। CM At Chief Minister’s Residence : अस्थायी CM निवास पहुना से CM हॉउस में शिफ्टिंग से पूर्व CM विष्णु देव साय ने सहपरिवार पूजा-अर्चना किये। राजधानी रायपुर स्थित सिविल लाइन में मुख्यमंत्री निवास में पत्नी और बेटे के साथ रिश्तेदार भी गृह प्रवेश की पूजा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना किये। इस दौरान मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय सहित परिवारजन मौजूद रहे। हवन और पूजन के साथ ही CM हॉउस के प्रांगण में तुलसी चौरे में तुलसी का पौधा स्थापित कर पूजा की गई।

बता दें कि नवा रायपुर में भी नए CM हॉउस का निर्माण 75 फीसदी पूरा हो चूका है। संभवतया कुछ महीनों में करीब 4 एकड़ में बने अत्याधुनिक और सुरक्षित CM हॉउस बनकर शिफ्टिंग के लिए तैयार हो जायेगा। CM श्री साय बहुत दिनों से पहुना में ही रह रहे थे और यही अस्थाई निवास था। लेकिन सुरक्षागत कारणों से पहना में चूक भी हुई तभी से सिविल लाइन स्थित पुराने CM बंगले का मेंटेनेंस कार्य जल्द पूरा किया गया।

पुराना और नया दोनों बंगले अपने पास रखेंगे CM साय

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर में पूर्ण होने जा रहे नए CM हॉउस में रहने वाले थे। वे अस्थायी तौर पर पहुना रेस्ट हॉउस को अस्थाई रहवास बनाये हुए थे। पुराने CM हॉउस को अलॉट कराने की इक्षा सबसे पहले डॉ रमन सिंह और फिर मंत्री रामविचार नेताम की बताई जाती है।

लेकिन नवा रायपुर और पुराने CM हॉउस को मुलाकातियों की सुविधा के मुताबिक आखिरकार CM श्री साय ने अपने पजेशन में ही रखने की ईक्षा जताये। बता दें कि मंत्री रामविचार को लखमा का बंगला मिला है पर वे अन्य कारणों से इसमें नहीं जाना चाहते थे। इसी तरह स्पीकर डॉ रमन सिंह भी जब पुराना CM हॉउस नहीं मिलता देखे तो वे मौलश्री स्थित अपने निजी आवास में ही रहना उचित समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *