CM Allegation : 1 साल में केंद्र को लिखें 30 पत्र...न जवाब देते न मिलने का समय |

CM Allegation : 1 साल में केंद्र को लिखें 30 पत्र…न जवाब देते न मिलने का समय

CM Allegation Write 30 letters to the center in 1 year...

CM Allegation

रायपुर/नवप्रदेश। CM Allegation : छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फिर एक बार अनदेखी और सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया। सीएम भूपेश ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, हमने एक साल में केंद्र सरकार को 30 पत्र लिखे।

उन्होंने कहा कि, हम केंद्र से मिलने का समय मांगते हैं, तो वो भी नहीं मिलता। पत्र भेजते हैं तो उसका जवाब नहीं देते। केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों का सम्मान ही नहीं करती और असहमति का भी कोई सम्मान नहीं है।

इसके साथ ही सीएम भूपेश (CM Allegation) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सरकार द्वारा वादों को पूरा नहीं किए जाने के मामलें में दिए गए बयान में कहा कि, रमन सिंह पहले यह बता दें कि उन्होंने सब आदिवासियों को गाय देने की बात कही थी, क्या उन्होंने यह बात पूरी की? 15 साल में सत्ता में थे और हमे 3 साल हुए। वैसे रमन सिंह जी को कोई बात कहने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है।

इसके आलावा कल के धरना में उनके द्वारा समर्थन दिए जाने पर भी भूपेश ने तंज (CM Allegation) कसा। उन्होंने कहा कि, उनके शासनकाल में शिक्षा कर्मियों के साथ मारपीट हुई। उस दौरान शिक्षाकर्मियों की मौत हुई, तो उसके लिए वे जिम्मेदार है? उन्होंने शिक्षा कर्मियों की भर्ती तक नहीं की। हमारी शासनकाल में ना केवल भर्ती हुई बल्कि हम सभी वर्गों का ध्यान रख रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *