Close School : राजधानी में ठंड के चलते प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद, एडवाइजरी जारी

Close School : राजधानी में ठंड के चलते प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद, एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली, नवप्रदेश। राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें (Close School) जाएं।

दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल कल से खुलने वाले थे। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई (Close School) है।

मौजूदा समय में पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. दिल्ली की सर्दी भी सितम ढा रही है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,

असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया (Close School) है।

मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा, यानि विजिविलिटी जीरो मीटर हो सकती है।

दिल्ली में रोज ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ। पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है। यानी हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी दिल्ली में पड़ रही है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड व राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, 10 जनवरी से कोई शीत लहर नहीं होगी. जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। 

डॉ आरके जेनामणि ने बताया कि हम इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 10 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसलिए 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर की ये सभी स्थितियां समाप्त हो जाएंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *