Climate change : तीन अरब आबादी की जान बचाएगें पांच फैसले…
प्रेम शर्मा। Climate change : निश्चित तौर धरती पर जलवायु परिवर्तन की घटना दुनिया के तीन अरब लोगों के लिए खतरे की घंटी है। पिछले छह हजार सालों से इस धरती पर चर और अचर फलफूल रहे हैं। लेकिन अब यह धरा मुश्किल में पड़ गई है। खास बात यह है कि इसके लिए मानव सीधे तौर पर जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों के अनुसार अगर यूं चलता रहा तो 2070 तक यह धरती रहने लायक नहीं बचेगी।
यहां का तापमान सहने लायक नहीं होगा। संयुक्त राष्घ्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भले ही पेरिस जलवायु समझौते पर अमल की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद दुनिया तीन डिग्री सेल्सियस तापमान वृद्धि की तरफ बढ़ रही है। ग्घ्लोबन वार्मिंग की वजह से अगर दुनिया का औसत तापमान 1.5 डिग्री बढ़ गया तो एक बड़ी आबादी को इतनी गर्मी में रहना होगा कि वे जलवायु की सहज स्थिति के बाहर हो जाएंगे।
इसका सबसे ज्घ्यादा प्रभाव आस्ट्रेलिया, भारत, अफ्रीका, दक्षिण अमरीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में पड़ेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक डिग्री की वृद्धि से करीब एक अरब लोग प्रभावित होंगे। ऐसी स्थिति में इस बार 26वें कॉप सम्मेलन लिए मीथेन उत्सर्जन में कमी,भारत का 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य,45 देशों के 450 संगठन खर्च करेंगे 130 ट्रिलियन डॉलर,वनों की कटाई रोकने का संकल्प, स्वच्छ प्रौद्योगिकी में निवेश का फैसला तीन अरब आबादी की जान बचाएगा।
इस बार 26वें कॉप सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए बड़े-बड़े वादों वाली कई घोषणाओं की झड़ी लगा दी। इनमें बिजली बनाने के लिए कोयले के प्रयोग में कमी लाना, वनों की कटाई को रोकने जैसी सुर्खियां बटोरने वाले वादे शामिल हैं। इस बार सम्मेलन के पहले दो दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दुनिया के बड़े नेताओं ने इसमें शिरकत कर बड़ी घोषणाएं कीं। जलवायु वार्ता (Climate change) में विशेषज्ञ और रिंगो (अनुसंधान और स्वतंत्र गैर-सरकारी संगठन) का हिस्सा बेथ मार्टिन कहते हैं कि पहले के कॉप सम्मेलन और इस बार में यही बड़ा अंतर है।
सामान्यतरू दुनिया के बड़े नेता सम्मेलन के पहले हफ्ते में शामिल नहीं होते रहे हैं। साथ ही वह बैठक के अंत में शामिल होते थे ताकि जो भी मतभेद उभर रहे हो उन पर सहमति बनाई जा सके। पांच प्रमुख फैसलों से वैज्ञानिक सहमत होने के साथ काफी उत्साहित हैं। कॉप सम्मेलन के पहले फैसले में मीथेन उत्सर्जन में कमी का निर्णय लेते हुए दुनिया के सौ देशों ने कसम उठाई कि मीथेन गैस का उत्सर्जन 2030 तक एक तिहाई कर देंगे। इससे पृथ्वी का तापमान कम रखने में मदद मिलेगी।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े उत्सर्जक तो कसम उठाने वालों में शामिल ही नहीं हैं मसलन, भारत, चीन, रूस और ऑस्ट्रेलिया इस समझौते में शामिल नहीं हुए। यूके के एक्सेटर विश्वविद्यालय में ग्लोबल सिस्टम्स इंस्टीट्यूट के प्रमुख टिम लेंटन ने कहा कि 2030 तक मीथेन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत की कमी और भी बेहतर होती लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत है।
जबकि दूसरे फैसले में भारत का 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य रखते हुए कहा गया कि भारत ने कहा है कि वो वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। हालांकि, ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में देशों से अपेक्षा की जा रही थी कि वो इस लक्ष्य को 2050 तक पूरा कर लें। लेकिन इसके बावजूद सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री के इस संकल्प को बड़ी बात माना जा रहा है।
क्योंकि भारत ने पहली बार नेट जीरो के लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित बात की है। नेट जीरो का मतलब होता है कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को पूरी तरह से खत्म कर देना जिससे कि धरती के वायुमंडल को गर्म करनेवाली ग्रीनहाउस गैसों में इस वजह से और वृद्धि नहीं हो पाएगी। वाशिंगटन डीसी स्थित पर्यावरण थिंक टैंक में भारतीय जलवायु कार्यक्रम की प्रमुख उलका केलकर ने कहा कि हम इस फैसले से आश्चर्यचकित हैं। यह हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक है। वर्ष 2050 तक नेट जीरो का लक्ष्य पाने के लिए तीसरे फैसले में 130 ट्रिलियन डॉलर 45 देशों के 450 संगठन खर्च करेंगे।
यानि वर्ष 2050 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करने के लिए पैसे की कमी को दूर करने को बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 45 देशों के 450 वित्तीय संस्थाओं व संगठनों द्वारा वर्ष 2050 तक नेट जीरो का लक्ष्य पाने के लिए 130 ट्रिलियन डॉलर की धनराशि जुटाने पर सहमति बनी है। इन लक्ष्यों में तापमान वृद्धि 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना भी शामिल है और ये धनराशि दुनिया की कुल वित्तीय सम्पदाओं का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। पारिस्थितिक विज्ञानी और न्यूयॉर्क शहर में वन्यजीव संरक्षण सोसायटी के अध्यक्ष क्रिस्टियन सैम्पर ने इसे महत्वपूर्ण फैसला बताया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में वित्तीय क्षेत्र और वित्त और ऊर्जा मंत्रियों की भागीदारी एक गेम-चेंजर है। इसके साथ ही चैथे फैसले में कॉप-26 सम्मेलन में 130 से अधिक वैश्विक नेताओं ने वनों की कटाई और भूमि क्षरण को रोकने का संकल्प लिया। कॉप-26 जलवायु वार्ता में संयुक्त बयान का समर्थन ब्राजील, इंडोनेशिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य सहित देशों के नेताओं द्वारा किया गया था, जो सामूहिक रूप से दुनिया के 90 प्रतिशत जंगलों का हिस्सा हैं। हालांकि पहली बार यह प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है।
इससे पहले 2014 में न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही करार हुआ था। इसमें भी 200 के करीब देशों ने 2020 तक वनों की कटाई आधी और 2030 तक पूर्ण पाबंदी का लक्ष्य रखा था। लेकिन यह करार भी नाकाम साबित हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि एक प्रवर्तन तंत्र के बिना नवीनतम लक्ष्य प्राप्त होने की संभावना नहीं है। सम्मेलन में अंतिम फैसला स्वच्छ प्रौद्योगिकी में निवेश का लिया गया है।
कॉप सम्मेलन में इस बार कई देशों ने स्वच्छ प्रौद्योगिकी में नए निवेश की घोषणा की है। साथ ही यूके, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और वियतनाम समेत 40 से ज्यादा देशों ने 2030 तक प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और 2040 तक वैश्विक स्तर पर कोयला बिजली को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का ऐलान किया है। साथ ही कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों को भी सार्वजनिक धन को रोकने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
मेरिका की अपनी तरह की पहली नैशनल इंटेलिजेंस इस्टीमेट रिपोर्ट में भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत उन 11 देशों में शामिल किया गया है, जो जलवायु परिवर्तन के लिहाज से चिंताजनक श्रेणी में माने गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐसे देश हैं, जो जलवायु परिवर्तन के कारण सामने आने वाली पर्यावरणीय और सामाजिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता के लिहाज से खासे कमजोर हैं। संयोग कहिए कि यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है, जब उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन के रूप में आई त्रासदी ने पूरे देश को सकते में डाल रखा है।
जाहिर है, हमें इन चुनौतियों के मद्देनजर अपनी तैयारियों पर ज्यादा ध्यान देना होगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जलवायु परिवर्तन (Climate change) के इस दौर पर इस कॉप सम्मेलन के इन पॉच फैसलों के अमल पर ही मानव जीवन के अस्तित्व को बचाए रख पाना सम्भव होगा। जिस तरह से वैश्विक स्तर पर जलवायू परिवर्तन के फलस्वरूप आए दिन आपदाओं के चलते मानव हानि हो रही है उससे बचने के लिए इन पॉच फैसलों पर आज से ही काम शुरू करना वक्त की जरूरत है।