CLAT 2026 Registration : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई आखिरी तारीख, जानें कब होगी परीक्षा
CLAT 2026 Registration
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026 Registration Last Date) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन अब 7 नवंबर 2025 रात 12 बजे तक बढ़ा दी है। ऐसे में उम्मीदवार अब 7 नवंबर तक कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम के कार्यकारी परिषद CLAT 2026 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए प्रसन्न है।
7 दिसंबर को होगी परीक्षा
CLAT 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहेगा। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देशभर की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ने से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो अब तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। अब उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करने और बिना किसी गलती के आवेदन सबमिट करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। (CLAT 2026 Registration Last Date)
कैसे करें आवेदन
CLAT 2026 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर CLAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
अब निर्धारित फीस जमा करें।
फीस जमा होने के बाद आवेदन सबमिट करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके रख लें।
क्या है CLAT 2026 के लिए योग्यता?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा, मार्च से अप्रैल 2026 में 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
पीजी कोर्स के लिए
एलएलबी में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना आवश्यक है। मार्च या अप्रैल 2026 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं, हालांकि इन उम्मीदवारों को एडमिशन के समय पास होने का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। (CLAT 2026 Registration Last Date)
महत्वपूर्ण जानकारी
CLAT परीक्षा देशभर में लॉ एजुकेशन के लिए सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें हिस्सा लेते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आवेदन की तारीख बढ़ने से अब छात्रों को दस्तावेज़ और फीस की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।
