Claim For Bastar Lok Sabha 2024 : कांग्रेस आलाकमान से लखमा की गुहार …बेटे हरीश को बस्तर से दें टिकिट

Claim For Bastar Lok Sabha 2024 : कांग्रेस आलाकमान से लखमा की गुहार …बेटे हरीश को बस्तर से दें टिकिट

file photo

file pjoto

कांग्रेस प्रचार, फंड और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में पीछे, लेकिन पार्टी में लोकसभा टिकिट को लेकर दिग्गजों में जोर-आजमाइश तेज

रायपुर/नवप्रदेश। Claim For Bastar Lok Sabha 2024 : सोमवार रात को हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक में आलाकमान से पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बेटे हरीश को बस्तर लोकसभा से टिकिट देने की गुहार लगाई है। बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज की सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के नाम का हल्ला है। बस्तर से इस बार लखमा परिवार से किसी एक को टिकट मिल सकती है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सांसद बैज ने भी इस बार बस्तर से चुनाव लड़ने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाए हैं। ऐसे में फ्रेश चेहरा और युवा हरीश लखमा की उम्मीदवारी प्रबल है।

दीपक बैज बस्तर से सांसद हैं और कवासी लखमा के पुत्र हरीश पंचायत अध्यक्ष हैं। कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के साथ ही विक्रम मंडावी, संतराम नेताम, मिथलेश स्वर्णकार, राजीव शर्मा, राजमन बेंजाम समेत कुछ जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी दिल्ली पहुंचे हैं। इन्होंने हाईकमान से कवासी या उनके बेटे हरीश को टिकट देने की मांग की है।

सभी लखमा समर्थक और दीपक बैज मुखालफत करते हुए लखमा पुत्र की तरफदारी करने पहुंचे हैं। कवासी के बेटे हरीश का कहना है कि ‘हम चाहते हैं कि पार्टी हमें मौका दे। हमें टिकट दिया जाए। इसी मांग को लेकर हम दिल्ली आए थे’।

दरअसल, 4 मार्च यानी सोमवार रात को दिल्ली में प्रत्याशियों पर मंथन को लेकर बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कई नामों को लेकर चर्चा हुई है। इसी के बाद छत्तीसगढ़ से गए नेताओं ने हाईकमान से मिलकर अपनी बात रखी और बैज को टिकट नहीं दिए जाने की बात कही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *