उड्डयन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद Air India ने बंद की बुकिंग
नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के हस्तक्षेप (Interference) के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया (air India) ने हवाई टिकटों की बुकिंग फिलहाल बंद (Ticket booking stopped) कर दी है जबकि निजी विमान सेवा कंपनियों ने उनकी सलाह की अनदेखी कर बुकिंग जारी रखी है।
एयर इंडिया (air India) ने शनिवार को चुनिंदा मार्गों के लिए बुकिंग शुरू की थी। घरेलू मार्गों पर उसने 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से बुकिंग शुरू की थी। श्री पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कल देर रात एक ट्वीट कर कहा था कि सरकार ने अभी उड़ान शुरू करने के समय के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और इसलिए सभी एयरलाइंस को फिलहाल बुकिंग नहीं करने की सलाह दी थी।
उल्लेखनीय है कि 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) है। इसे आगे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में सरकार बाद में फैसला करेगी। मंत्री के ट्वीट के मद्देनजर एयर इंडिया (air india) ने बुकिंग बंद (booking stopped) कर दी है।
उसकी वेबसाइट पर हालाँकि उड़ानों के विकल्प अब भी उपब्ध हैं और सारे विवरण भरने के बाद भुगतान के समय लिखा आता है ग्राहक द्वारा चुनी गयी सीट अब उपलब्ध नहीं है। वहीं निजी विमान सेवा कंपनियाँ अब भी बुकिंग कर रही हैं।
very nicely written