दगोरी स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार

दगोरी स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार

South East Central Railway Raipur Railway Division Dagori Station Foot over bridge

Dagori Station

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(South East Central Railway) रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) के दगोरी स्टेशन (Dagori Station) पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज (Foot over bridge) (एफओबी) के निर्माण का कार्य 09 अक्टूबर 2019 को पूर्ण कर लिया गया है इस ब्रिज का कार्य दिनांक 10 फरवरी 2019 से किया जा रहा था इस ब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में सहूलियत होगी । यह प्लेटफार्म रेलवे परिक्षेत्र को जोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 – 3 से जुड़ा हुआ है ।

यह प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इस फुट ओवरब्रिज (Foot over bridge) की कुल लंबाई 36 मीटर है एवं चौड़ाई 3 मीटर है । इस फुट ओवरब्रिज (Foot over bridge) में भी 25.10 एवं 20. 38 मीटर के क्लियर स्पान लगे हुए हैं । यह फुट ओवर ब्रिज लगभग 1.20 करोड़ की लागत से बनाया गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने फुट ओवरब्रिज (Foot over bridge) बनने पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए इंजीनियरिंग विभाग की प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed