बेंजाम को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई विधायक पद की शपथ

बेंजाम को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई विधायक पद की शपथ

chitrakot, mla, rajman benjam, dr charandas mahant, confer oath, navpradesh

mla benjam after takinig oath

रायपुर/नवप्रदेश। चित्रकोट (chitrakot) विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक (mla) राजमन बेंजाम (rajman benjam) को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (dr charandas mahant) ने शपथ (confer oath) दिलाई।

शुक्रवार को विधानसभा स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में डॉ. महंत (dr charandas mahant) ने बेंजाम (rajman benjam) को शपथ दिलाई (confer oath)।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इनके अलावा विधायक मोहन मरकाम तथा अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों ने बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बेंजाम चित्रकोट (chitrakot) उपचुनाव के गुरुवार को आए नतीजों में भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को 17 हजार से अधिक वोटाे से हराया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *