Chirayu Medical Camp : चिरायु मेडिकल कैंप में 6 बच्चे सर्जरी के लिए चिन्हांकित

Chirayu Medical Camp : चिरायु मेडिकल कैंप में 6 बच्चे सर्जरी के लिए चिन्हांकित

Chirayu Medical Camp,
दुर्ग, नवप्रदेश। दिल की बीमारी एवं अन्य रोगों की स्क्रीनिंग के लिए लगे एक शिविर में 6 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला बाल रोग निदान केंद्र में लगे इस शिविर में चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित दिल की बीमारी के 16 बच्चों और पोषण पुनर्वास केंद्र पाटन व दुर्ग के 14 बच्चों की ईको जांच (Chirayu Medical Camp) की गई। जांच के पश्चात 6 बच्चों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित बाल रोग निदान केंद्र में चिरायु योजना के अंतर्गत बीमारियों की शीघ्र पहचान व हस्तक्षेप के साथ ही शीघ्रता से उपचार का भी प्रयास किया जाता है। यहां बच्चों के विकास को सबसे पहले प्राथमिकता (Chirayu Medical Camp) दी जाती है। इस डीईआईसी केंद्र में जन्म से लेकर 18 साल तक के रोगग्रस्त बच्चों के उपचार एवं थैरेपी की सुविधा उपलब्ध है। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ, भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी), दंत चिकित्सा, विशेष शिक्षा, वॉक चिकित्सा (स्पीच थैरेपी) एवं श्रवण क्षमता जांच सहित अभिभावको एवं उनके परिवार जनों को प्रशिक्षण एवं परामर्श (Chirayu Medical Camp) दिया जाता है।

बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर जिला बाल रोग निदान केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में दिल की बीमारी एवं अन्य रोगों की स्क्रीनिंग के लिए जिला स्तरीय शिविर लगाया गया। शिविर में अपने बच्चे वासु सोनी (बदला हुआ नाम) की जांच कराने के लिए पहुंचे पिता ने बतायाः इस शिविर से हमारे परिवार को मानसिक तौर पर काफी राहत मिली है।

हमें पूरा विश्वास है कि बच्चे के रोग का अब समुचित उपचार संभव हो सकेगा तथा सर्जरी भी हो जाएगी। उन्होंने बतायाः बचपन से ही बच्चे में दिल की धड़कन असामान्य होने के साथ ही कुछ अन्य जटिल अवरोध पाए गए हैं जिसकी वजह से बच्चा अस्वस्थ है तथा उसका उपचार चल रहा है।

इस शिविर में पुनः जांच के पश्चात बच्चे को अब सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया हैए जिससे शिविर का आयोजन हमारे लिए राहत की प्रेरक पहल से कम नहीं

सिकिलिंग पीड़ित मिले 4 बच्चे


इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बतायाः बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर जिला बाल रोग निदान केंद्र में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 34 बच्चों को इलाज व परामर्श सेवा दी गई। इसके अलावा 4 बच्चे विकासात्मक देरी एवं सिकलिंग (सिकल सेल रोगी) पाए गए हैं, जिनको थैरेपी एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया।


विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

विशेष शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्पना अग्रवाल, ईएनटी विशेषज्ञ बीएल मरकाम, दंत रोग चिकित्सक डॉ. कंचन गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. समीतराज प्रसाद, मेडिकल ऑफिसर डॉ. हंसा यादव, एसएमसी हार्ट इंस्टीटयूट और आईवीएफ रिसर्च सेंटर से आए कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजय चौरसिया और डॉ. तुषार मालेवार ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *