Chintan Shivir Last Day : अंतिम दिन भारत जोड़ो पदयात्रा पर हुई चर्चा
रायपुर/नवप्रदेश। Chintan Shivir Last Day : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के अंतिम दिन भारत जोड़ो पदयात्रा पर चर्चा हुई। इस दौरान शिविर में मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो पदयात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशाला के दूसरे दिन छह विषयों पर कमेटियां बनाकर निष्कर्षों के प्रस्तुतीकरण के साथ चर्चा हुई।
इसके अलावा उदयपुर चिंतन शिविर की (Chintan Shivir Last Day) घोषणाओं पर विमर्श, संगठन का विस्तार एवं क्षेत्राधिकार, जिला स्तरीय पदयात्रा, राजधानी रायपुर में आयोजित आजादी की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम, संगठन के रिक्त पदों पर नियुक्ति और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। शिविर में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश मोहन मरकाम सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राहुल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास
नव संकल्प शिविर के पहले दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस दौरान उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हुए निर्णयों को राज्य में लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
उदयपुर शिविर के निर्णयों को क्रियान्वित की जिम्मेदारी राज्यों को
रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित शिविर में (Chintan Shivir Last Day) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर में मरकाम ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर शिविर में 50 साल से कम उम्र वालों को संगठन से लेकर सत्ता तक में मौका देना, एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक युवाओं को संगठन में ज्यादा से ज्यादा मौका देना आदि संकल्प पारित किए गए हैं। उन्हें क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी राज्यों की है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि 50 प्लस में कोई दुविधा नहीं है। हमारे प्रतिभाशाली नौजवान जगह लेने को तैयार हैं। सिर्फ 50 फीसद की बात है। पार्टी के किसी नेता को घबराने और चिंतित होने की जरूरत नहीं है।