Chinese Manja Accident : चाइनीज मांझे का कहर नहीं थम रहा, रायपुर में छात्र के गाल कटे, 34 टांके लगे, भिलाई में ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल
देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं (Chinese Manja Accident) ले रहे हैं और अलग-अलग शहरों से लगातार गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। रायपुर के पंडरी एक्सप्रेस वे पर पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से छात्र संकल्प द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसके दोनों गाल बुरी तरह कट गए और अस्पताल में उसके चेहरे पर 34 टांके लगाने पड़े। बताया गया कि छात्र अपनी बड़ी बहन को स्कूल छोड़ने (Chinese Manja Accident) जा रहा था, तभी चलती गाड़ी के दौरान हवा में लटकता चाइनीज मांझा अचानक उसके चेहरे में फंस गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसकी बहन के हाथों में भी कट लगे।
डॉक्टरों के अनुसार चाइनीज मांझे से लगे घाव के निशान स्थायी हो सकते हैं, इसी कारण छात्र को प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी गई है।इससे पहले राजधानी रायपुर के लाखेनगर इलाके में भी एक महिला पैदल मंदिर जा रही थी, तभी उड़ते हुए चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसके होंठ और अंगूठे में गहरे जख्म हो गए,
जिसका वीडियो भी सामने (Chinese Manja Accident) आया है। उधर भिलाई में मकर संक्रांति के दिन साइकिल से घर लौट रहे भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिक असलम के गले में अचानक चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसके गले पर गंभीर चोट आई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बाजार में उपलब्ध बताया जा रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल और रायपुर नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से चाइनीज मांझे की जब्ती का अभियान चला रही हैं, लेकिन हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है।
वहीं पंडरी एक्सप्रेस वे की घटना के बाद घायल छात्र संकल्प द्विवेदी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के पास न्याय की गुहार लगाने (Chinese Manja Accident) पहुंचा, जहां उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए निगम आयुक्त और जिला कलेक्टर से चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी दर्दनाक घटना का सामना न करना पड़े।
