वनांचल का एकमात्र एटीएम भगवान भरोसे

वनांचल का एकमात्र एटीएम भगवान भरोसे

माहभर से नहीं है गार्ड, सुरक्षा और सफाई का कोई माईबाप नहीं
नवप्रदेश संवाददाता
चिल्फीघाटी। वनांचल चिल्फी का एकमात्र एटीएम मशीन की सुरक्षा भगवान भरोसे है पिछले 1 माह से केयर टेकर्स (गार्ड) के अभाव में एटीएम में साफ सफ ाई नहीं होने से गंदगी पसरा हुआ है। जिसे साफ करने वाला भी कोई नही है। सुरक्षा के नाम पर केवल सीसीटीव्ही लगा हुआ है ऐसे में नेशनल हाईवे सड़क मार्ग होने से बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम (आटोमेटिड टैलर मशीन) में सेवा दे रहे केयर टेकर्स (गार्ड) के सामने अब रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। कुछ माह पूर्व सीआईएसस सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एंड सिक्युरिटी लिमिडेट द्वारा काम संभालते ही पहले से बख्शी सिक्युरिटी एंड पर्सनल सर्विसेस कम्पनी द्वारा लगाये गए पुराने केयर टेकर्स को हटा दिया गया है। जिसके चलते जिले की सीमा पर स्थित एकमात्र एटीएम मशीन की सुरक्षा भगवान् भरोसे संचालित हो रहा है और सुरक्षा में लगे केयर टेकर्स को निकालने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। नेशनल हाईवे व दो राज्यो की सीमा होने से दोनों राज्यो के उपभोक्ता चिल्फी स्थित एटीएम से काम चलाते है। ऐसे में चिल्फी व आसपास के कम पढ़े लिखें लोगो का एटीएम में आने से से एटीएम से सबंधित कार्य नही हो पा रहा है। आजकल नए एटीएम कार्ड आने पर एटीएम से ही पासवर्ड बनाना पड़ता है। इसके साथ पैसे निकालना, पैसे ट्रांसफर करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, बेलेंस चेक करने में क्षेत्र के बैगा आदिवासियो को खासे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
एटीएम में नही हो रही है साफ सफाई, फैली रहती है गंदगी

चिल्फी स्थित एटीएम मशीन में केयर टेकर्स (गार्ड) नही होने से एटीएम में साफ सफाई नही होने से गंदगी का आलम है। एटीएम में रखें झाडू व एटीएम से निकले पेपर बिखरा हुआ रहता है। बैंक प्रबंधक व सीआईएसएस की मिली भगत के चलते चिल्फी स्थित एटीएम (आटोमेटिड टैलर मशीन) मशीन में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम नही होने से नेशनल हाईवे मार्ग होने से असुरक्षा का माहौल निर्मित हो रहा है। गुरुवार को चिल्फी का हॉट बाजार होने से सैकड़ो लोगो के आने से एटीएम में भगदड़ का माहौल हो जाता है। ऐसे में लोगो के खाते में जमा राशि का भी हेरफेर होने का डर बना रहता है। ऐसे में अगर एटीएम में किसी के साथ लूटपाट या किसी प्रकार की अप्रिय घटना घाट जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है?

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *