'पापा मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, पैर धोना, तब ही गले लगाना'

‘पापा मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, पैर धोना, तब ही गले लगाना’

children appeal aginst corona kawardha children appeal against corona

children appeal against corona

कवर्धा/नवप्रदेश। बच्चे (children appeal against corona) मन के सच्चे। इनकी अपील बड़े-बुजुर्गों का भी हृदय परिवर्तित कर देती है। देश में ऐसे भी कई उदाहरण होंगे, जब बच्चों की अपील पर उनके पिता ने धूम्रपान की आदत छोड़ दी होगी। आज कोरोना (corona) की महामारी में भी बच्चों की अपील बड़ी भूमिका निभा सकती है।

चित्र में दिख रहीं कवर्धा (kawardha childrend appeal against corona) की ये बच्चियों children appeal against corona) इन दिनों कुछ ऐसी ही अपील कर रही हैं। तीनों बच्चियां अपने पिता से यही आग्रह करती हैं- पापा मास्क लगाना, साबुन से हाथ-पैर धोना, तब ही गले लगाना। बच्चों की अपील माता-पिता न मानें भला ऐसे कैसे हो सकता है।

लिहाजा इनके पिता भी कोरोना से निपटने सैनिटाइजेशन संबंधी सावधानियां बरत रहे हैं। यदि सभी बच्चे कवर्धा (kawardha children appeal against corona) की इन बच्चियों की तरह अपने माता-पिता से यही अपील करने लगे तो हो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि लापरवाही बरतने वाले लोग कम से कम अपने बच्चों की खातिर सैनिटाइजेशन के प्रति जागरूक हो जाएंगे और हम इस कोरोना (corona) वायरस को हराने में काफी हद तक कामयाब हो जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *