…तो टीका लगवाने पर आपका बच्चा जा सकता है कोमा में
नर्स की लापरवाही से क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
महासमुंद/नवप्रदेश। यदि आप अपने बच्चे (child) को टीका (vaccination) लगवाने जा रहे हो तो आपको यह खबर पूरी पढ़ लेनी चाहिए, ताकि आप सावधानी बरत सकें। दरअसल महासमुंद जिले में एक नर्स (nurse) द्वारा 5 साल की बच्ची (5 year old girl) को टीका लगाने से उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि वह कोमा (coma) में चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखागढ़ पिथौरा आंगनबाड़ी की नर्स (nurse) की लापरवाही बच्ची की जान पर बन आई। नर्स ने बच्ची को बिना चेक किए ही डीबीटी का टीका (vaccination) लगा दिया, जिससे बच्ची की हालत खराब हो गई और वह कोमा (coma) में चली गई। पुलिस ने बच्ची के परिजन की शिकायत पर नर्स एवं एक अन्य चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बच्ची को पहले से ही बुखार था और डीबीटी का टीका (vaccination) लगाने के 10 मिनट बाद उसकी तबियत और खराब हो गई। उसे एक अन्य अस्पताल मेंं ले जाया गया जहां इंजेक्शन लगाने पर उसकी हालत और बिगड़ गई। अब बच्ची (5 year old year girl) को रायपुर रेफर किया गया है।