Child Observation Home : 2 बच्चे भागे, अधीक्षक निलंबित

Child Observation Home : 2 बच्चे भागे, अधीक्षक निलंबित

Child Observation Home : 2 children run away, superintendent suspended

Child Observation Home

कोरबा/नवप्रदेश। Child Observation Home : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) रिस्दी चौक कोरबा के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक विकास सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर रानू साहू ने बाल गृह संचालन के देखरेख और सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं। अधीक्षक द्वारा बच्चों के देखरेख और सुरक्षा में चूक के कारण आज सुबह बालगृह से 2 बच्चे भाग गए थे।

बच्चों का बाल गृह से भागना अधीक्षक की शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी एमडी नायक ने बताया कि उक्त बाल गृह में कुल 41 विधि से संघर्षरत् किशोर निवासरत् है। जिनमें से दो बच्चे प्रात: 7:30 बजे दीवाल को फांद कर भाग गये।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें से एक बच्चे की बरामदगी (Child Observation Home) कर लिया गया है तथा दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी है। अत: देखरेख एवं सुरक्षा चूक की वजह से दोनो बच्चे भागे। इस मामले में संप्रेक्षण गृह के संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *