Child Drowned Chhattisgarh : तीन साल का तेजस बह गया…दो दिन बाद झाड़ियों में मिला शव…एक लापरवाही ने बुझा दिया पूरा बचपन

Child Drowned Chhattisgarh : सीपत क्षेत्र के झलमला गांव में गुरुवार रात बहाव में लापता हुए 3 वर्षीय तेजस साहू का शव आखिरकार शनिवार दोपहर झाड़ियों में फंसा मिला। मासूम का शव घटनास्थल से करीब 600 मीटर दूर SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम को मिला। दो दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन के बाद गांव में जब ये खबर फैली, तो मातम छा गया।
एक जोखिम, एक लापरवाही और मासूम की जान गई
परिवार शिवशक्ति पीठ, उच्चभट्ठी से दर्शन कर लौट रहा था। नौ लोगों से भरी वैगनआर कार झलमला के तुंगन नाले के पुल पर पहुंची। पुल पर तीन फीट पानी बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद वाहन चालक ने पार करने की कोशिश की। कार बह गई, आठ लोग किसी तरह बचा लिए गए, लेकिन तीन साल का तेजस बह गया।
दो दिन तक सर्च ऑपरेशन, फिर मिला शव
शुक्रवार को कार घटनास्थल से 300 मीटर दूर मिली
अंधेरा और तेज बहाव ने ऑपरेशन को किया मुश्किल
शनिवार को पानी का बहाव कम हुआ
SDRF को झाड़ियों में फंसा मिला तेजस का (Child Drowned Chhattisgarh)शव
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया
गांव में मातम, उठे सवाल
तेजस की मौत(Child Drowned Chhattisgarh) ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। गांववालों का कहना है कि अगर थोड़ी सी समझदारी दिखाई जाती, तो बच्चा आज जिंदा होता। उन्होंने छोटी कार में 9 लोगों को बैठाकर तेज बहाव में उतरने को “सीधी लापरवाही” बताया है।
पुलिस की अपील: सावधानी ही बचाव है
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में बहते नालों व पुलों को पार न करें। प्रशासन निगरानी कर रहा है, लेकिन “सजग नागरिक ही असली सुरक्षा कवच है।”