Child Choking Toffee Death Case : गले में टाफी फंसने से स्वजन के सामने मासूम ने तड़पकर तोड़ा दम
Child Choking Toffee Death Case
गले में टाफी फंसने से ढाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत (Child Choking Toffee Death Case) हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में मासूम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव चक गोवर्धनपुर की है, जहां शमशाद का छोटा बेटा शाफैज शनिवार शाम घर में टाफी खा रहा था। अचानक टाफी सांस की नली में अटक गई, जिससे वह जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करता हुआ तड़पने लगा।
स्वजन के सामने ही बच्चे की अवस्था बिगड़ती चली गई। परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले शाफैज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा (Child Choking Toffee Death Case)। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिवार पर दो वर्ष छह महीने के बच्चे की अचानक मौत का गहरा सदमा है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राहुल बिश्नोई ने बताया कि भोजन करते समय बात करना या हंसना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे खाद्य पदार्थ सांस नली में फंस सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में बच्चे को उल्टा कर पीठ पर थपथपाना (Child Choking Toffee Death Case) प्राथमिक और कारगर मदद हो सकती है, जिससे अवरुद्ध टॉफी या वस्तु बाहर निकलने की संभावना बढ़ती है।
ग्रामीणों और स्वजन का कहना है कि घटना कुछ ही सेकंड में घट गई, प्रतिक्रिया का समय भी नहीं मिल पाया। मासूम की मौत से गांव में शोक व्याप्त है। परिवार ने नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया।
