100 कुंभकारों को मुख्यमंत्री साय ने दी इलेक्ट्रिक चाक, शिल्पकारों ने CM को भेंट की कलाकृति

100 कुंभकारों को मुख्यमंत्री साय ने दी इलेक्ट्रिक चाक, शिल्पकारों ने CM को भेंट की कलाकृति

Chief Minister Sai gave electric wheels to 100 Kumbhakars, the craftsmen presented their artwork to the Chief Minister

Vishnu Deo Sai

जशपुर/नवप्रदेश। Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की।

अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक शम्भूनाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है।

इन सभी को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक चॉक वितरित किया गया है। गौरतलब है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रिक चाक कुंभकारों को नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *