Chief Minister Road Development : हर सड़क, हर पुल, हर परियोजना—जनता के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की हमारी संकल्पना

Chief Minister Road Development

Chief Minister Road Development

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सड़कें केवल यातायात का माध्यम नहीं, बल्कि विकास, रोज़गार, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रगति का आधार हैं। विभाग का उद्देश्य प्रत्येक निर्माण कार्य को सिर्फ तकनीकी परियोजना के रूप में नहीं, बल्कि जनता के जीवन स्तर सुधारने वाले साधन के रूप में देखना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार के साथ प्रत्येक परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यही प्रयास (Chief Minister Road Development) की भावना को साकार करते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभाग द्वारा (Public Infrastructure Development) के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधारभूत संरचना का विकास ही जनकल्याण का आधार है। हर सड़क, हर पुल, हर परियोजना जनता के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की हमारी संकल्पना का हिस्सा है।

उन्होंने निर्देश दिए कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और समीपवर्ती क्षेत्रों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाये। पूरे प्रदेश को समावेशित कर समग्र विकास पर कार्य करें। शहरी, ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों को अधोसंरचना विकास का लाभ प्राप्त हो इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाये। प्रस्ताव में स्थानीय मांगों और सुझावों को यथोचित स्थान दिया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव क्षेत्रों के समग्र विकास अनुसार कार्ययोजना का निर्धारण करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी के निर्माण में लोक निर्माण विभाग को शामिल किया जाये। अधोसंरचना विकास में पर्यावरण समन्वय का विशेष ध्यान रखा जाये। भवनों का निर्माण (Green Building Concept) पर किया जाये। ऊर्जा की बचत और प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे आधुनिक समय की मांग है। इन अधोसंरचनाओं में ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। फ्लाई-ओवर, अंडर-पास, सर्विस लेन को शामिल करें। बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ-2028 के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। कार्य जून-2027 तक पूर्ण किया जाये।

लोकपथ ऐप में प्राप्त 12,212 शिकायतों में से 12,166 का निवारण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐप में रियल-टाइम सड़क स्थिति अपडेट (Digital Project Monitoring) की जाये और इसका प्रचार सुनिश्चित किया जाये। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि ऐप में वैकल्पिक मार्ग, पर्यटन स्थल, चिकित्सा सेवाएं, ब्लैक स्पॉट, टोल शुल्क मैप किए जाएंगे। यह स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों के लिए उपयोगी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एमपीआरडीसी और एमपीबीडीसी की बैठक संपन्न हुई। विभागीय नवाचार, पीएम गतिशक्ति पोर्टल, BISAG-N डेटा, पर्यावरण समन्वय, सौर ऊर्जा, वृक्षारोपण और ट्रांसप्लांटेशन जैसी पहलें विकास कार्यों में शामिल की गई।

दो वर्षों में उपलब्धियां

12,000 किमी सड़क निर्माण, उन्नयन और सुदृढ़ीकरण, राज्य का 77,268 किमी सड़क नेटवर्क देश में अग्रणी।

वित्तीय वर्ष 2024–25 में 99% वित्तीय लक्ष्य प्राप्त, समयबद्ध क्रियान्वयन और संसाधन प्रबंधन उत्कृष्ट।

लोकपथ ऐप के माध्यम से 99.6% समाधान दर, पारदर्शिता और जनसहभागिता मजबूत।

जबलपुर में 6.9 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर, भोपाल में 2.73 किमी फ्लाईओवर, 15.1 किमी श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग तैयार।

3 नए मेडिकल कॉलेज, 136 विद्यालय भवन, 2 जिला एवं सत्र न्यायालय भवन।

378 स्वीकृत सड़क कार्य पूर्ण, 18 पुल निर्माण प्रगतिशील।

506 “लोक कल्याण सरोवर” निर्माण, जल संरक्षण का अभिनव मॉडल।

औचक निरीक्षण: 52 ठेकेदार नोटिस, 15 ब्लैकलिस्ट।

आगामी तीन वर्ष

उज्जैन–इंदौर, इंदौर–उज्जैन, भोपाल पूर्वी बायपास हाई-स्पीड कॉरिडोर

सिंहस्थ 2028 हेतु 12,000 करोड़ रुपये निवेश

6-लेन और 4-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर

एनएचएआई सहयोग: सतना–चित्रकूट, रीवा–सीधी, बैतूल–खंडवा–इंदौर, जबलपुर–झलमलवाड़

600 नए “लोक कल्याण सरोवर” निर्माण

100% सौर ऊर्जा भवनों में

रोडसाइड एमेनिटीज़, ब्लैकस्पॉट सुधार, इमरजेंसी रिस्पॉन्स

GIS रोड मास्टर प्लान

मोबाइल लैब, AI आधारित रिपोर्टिंग, डिजिटल मॉनिटरिंग

स्मार्ट कॉरिडोर, नई आरओबी, फ्लाईओवर, बायपास

You may have missed