Chief Minister Meets IFS Trainee Officers : मुख्यमंत्री से भारतीय वन सेवा 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात
Chief Minister Meets IFS Trainee Officers
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Meets IFS Trainee Officers) से मंत्रालय स्थित महानदी भवन में भारतीय वन सेवा (IFS) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को भारतीय वन सेवा में चयनित होने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को सेवा के दायित्वों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रशिक्षु अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग 44 प्रतिशत भू-भाग वनों से आच्छादित है। राज्य न केवल समृद्ध वन संपदा और जैव विविधता से परिपूर्ण है, बल्कि यहां वनों से बड़ी आबादी की आजीविका, संस्कृति और सामाजिक जीवन भी जुड़ा हुआ है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि को पूरी गंभीरता से लेते हुए जमीनी स्तर पर वन प्रबंधन, वन्यजीव संरक्षण और जनजातीय क्षेत्रों की आवश्यकताओं को समझें।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने मुख्यमंत्री (Chief Minister Meets IFS Trainee Officers) को अवगत कराया कि भारतीय वन सेवा के कुल 06 प्रशिक्षु अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून से 16 सप्ताह की ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं।
इन अधिकारियों को बस्तर, रायगढ़, धमतरी, राजनांदगांव, कटघोरा और जशपुर वन मंडलों में पदस्थ किया गया है। यह प्रशिक्षण 05 जनवरी से 25 अप्रैल 2026 तक चलेगा, जिसके दौरान प्रशिक्षु अधिकारी वन संरक्षण, वन प्रबंधन, प्रशासनिक कार्यों और फील्ड स्तर की चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझेंगे।
इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, विधायक भैयालाल राजवाड़े, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना, मुख्य वन संरक्षक रायपुर मणि वासगन एस सहित प्रशिक्षु अधिकारी अक्षय जैन, कुणाल मिश्रा, एम. जालिंदर यादव, पारख सारदा, प्रीति यादव और यशस्वी मौर्या उपस्थित रहे।
