मुख्यमंत्री स्वयं सजे-धजे बैलगाड़ी पर सवार होकर मंत्री और विधायक के साथ हरेली यात्रा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री स्वयं सजे-धजे बैलगाड़ी पर सवार होकर मंत्री और विधायक के साथ हरेली यात्रा में हुए शामिल

Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel

  •  मुख्यमंत्री ने कृषि उपकरणों की पूजा की, सावन के झूले पर बैठे और गेड़ी भी चलायी

  • मुख्यमंत्री निवास से साक्षरता तिराहे तक अदभूत, अकल्पनीय और अभूतपूर्व दृश्य, चारों ओर हरेली का उल्लास और उमंग

रायपुर। पूरे प्रदेश में जहां सावन Sawan के फुहारों की बयार बह रही है, वहीं इस बार हरेली पर्व के उत्साह और उमंग के माध्यम से छत्तीसगढ़  Chhattisgarh की संस्कृति की सतरंगी छटा अपने पूरे चटख के साथ मुख्यमंत्री निवास से छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के सभी जिलों और गांव-गांव तक दिखाई दे रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel का राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास भी हरेली hareli  के पारंपरिक पर्व की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर है। छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के लोक कलाकारों, लोक नर्तकों, लोक गायकों ने इस रंग को और अधिक मधुरता से भर दिया है।

लगभग पांच सौ लोक नर्तकों ने पारंपरिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों एवं साज सज्जा के साथ गेड़ी, बैलगाड़ी के साथ यात्रा की । छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ अरपा पैरी के धार जैसे सुमधुर गीतों, झांझर, मांदर और गुदुम बाजा के साथ हरेली गीत भी गाये गए। लोक नर्तक दलों ने गेड़ी, करमा, सुआ, राउत नाचा, पंथी नृत्य और गौरी -गौरा नृत्य प्रस्तुत किए।

भूपेश बघेल Bhupesh Baghel ने मुख्यमंत्री निवास में आज सबसे पहले उनसे मिलने स्कूलों से आये नन्हें बच्चों से मुलाकात की और उनसे न केवल हरेली की शुभकामनाएं ली, बल्कि उन्हें हरेली hareli  की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के उत्साह भरे पारंपरिक खेलों के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास में कृषि यंत्रों नागर, कुदाली, फावड़ा, गैती आदि की विधि-विधान से पूजा कर हरेली जोहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हरेली hareli यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel अपने मंत्री मंडल के सदस्य श्री ताम्रध्वज साहू और कवासी लखमा तथा विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रूप से सजे-धजे बैलगाड़ी पर सवार होकर मुख्यमंत्री निवास से निकलकर गांधी उद्यान तिराहे और फिर साक्षरता तिराहा पहुंचें ।

उन्होंने यहां उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने हरेली यात्रा का शुभारंभ हल उठाकर किया। हरेली यात्रा के सामने जहां छत्तीसगढ़ी महतारी ने बैलगाड़ी पर सवारी की वहीं मुख्यमंत्री के बैलगाड़ी के बाद बैलगाडिय़ों का कारवा निकला, जिसमें यहां के लोककलाकार भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने हरेली hareli की पूजा केे बाद सावन झूले में बहनों से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री श्री कवासी लखमा और विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के साथ सावन के झूले का आनंद भी लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *