Chief Minister Gyan Protsahan Yojana : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, आवेदन की तिथि बढ़ी
Chief Minister Gyan Protsahan Yojana
छत्तीसगढ़ शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2025-26 (Chief Minister Gyan Protsahan Yojana) के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब पात्र विद्यार्थी इस योजना के तहत 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं एसटी वर्ग के कुछ पात्र विद्यार्थियों के आवेदन निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त नहीं हो पाए थे। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने ऐसे सभी पात्र विद्यार्थियों को आवेदन का पुनः अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी छात्र योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
योजना के तहत कक्षा 10वीं एसटी एवं एससी तथा कक्षा 12वीं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदनों का डीपीआई स्तर पर पुनः सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद विभाग द्वारा अंतरिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
अंतरिम मेरिट सूची पर 12 जनवरी 2026 तक आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 20 जनवरी 2026 को अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
अंतिम सूची में चयनित पात्र विद्यार्थियों को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में प्रदान की जाएगी। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संयुक्त कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, कक्ष क्रमांक 83 में संपर्क कर सकते हैं।
