मुख्यमंत्री ने श्री राम वन गमन पथ रथ और विराट बाईक रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री ने श्री राम वन गमन पथ रथ और विराट बाईक रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

chief Minister, flagged off Shri Ram Van Gaman Path Rath and Virat Baik rally,

Ram van gamaan path

सूरजपुर । Ram van gamaan path: सूरजपुर में दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूूपेष बघेल के द्वारा श्री राम वन गमन पथ के अंतर्गत सूरजपुर के श्री राम मंदिर में पूजा अर्जना की गई एवं कोरिया से सूरजपुर पहॅुचे रथ एवं विराट बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली सीतामढ़ी हरचौका जिला कोरिया से प्रारंभ होकर एन.एच.43 टेगनी चौक (शिवप्रसादनगर के पास) सूरजपुर जिला सीमा पहुंचेगी इसके बाद सरगुजा जिले में प्रवेश करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है, कि भगवान श्री राम (Ram van gamaan path) छत्तीसगढ़ में अपने वनवास काल के दौरान निवास किये हैं। यहॉ के लोग अच्छे पर्यटन के लिए विदेषों तक जाते हैं जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में पर्यटन की बहुत सारी संभावनाए हैं ।

जिसमें से एक संभावना श्री राम पभु के वन गमन पथ (Ram van gamaan path) का है, और लगभग इसकी 1500 कि.मी. की लम्बाई है, इसे विकसित करने का राज्य सरकार ने संकल्प लिया है, और इसके अंतर्गत विकसित करने हेतु 9 जिलों का चयन भी किया गया है जहॉ इसे विकसित करेंगें और यह पर्यटन, धार्मिक और हमारे संस्कृति के हिसाब से भी देखें तो बहुत ही उत्तम कार्य हो रहा है।

छत्तीसगढ़ की एक विषेषता रही है, कि हर युग में छत्तीसगढ़ की महत्ता रही है, और हमने यह संकल्प लिया है, कि छत्तीसगढ़ इसी महत्व और हमारी संस्कृति को श्री राम वन गमन पथ (Ram van gamaan path) के माध्यम से पुरी दुनिया तक पहुॅचायेंगें।

इस अवसर पर पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, संसदीय सचिव द्वय पारसनाथ राजवाड़े श्री चिंतामणी महराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *