सीएम बघेल बोले- पुलिस में 3000 पदों पर शीघ्र भर्ती, खुलेगा सीनीयर ऑफीसर्स मेस

सीएम बघेल बोले- पुलिस में 3000 पदों पर शीघ्र भर्ती, खुलेगा सीनीयर ऑफीसर्स मेस

chief minister bhoopesh baghel, police, shoulder, not only security responsibility, but also the responsibility of development, navpradesh

cm cm baghel inspecting passing out parade

  • कहा- पुलिस के कंधों पर सुरक्षा के साथ ही विकास का भी जिम्मा, निवेशकों को सुरक्षा का अहसास होने पर राज्य में बढ़ेगा निवेश

  • पुलिस अकादमी के 9वें दीक्षांत समारोह को किया संबोधित

  • 23 डीएसपी व 11 सब इंस्पेक्टर हुए पास आउट

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhoopesh baghel) ने कहा कि प्रदेश में पुलिस (police) में 3000 पदों पर शीघ्र भर्ती (soon recruitment  on 3000 posts) की जाएगी और सीनीयर ऑफीसर्स मेस ( senior officers’ mess) भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के कंधों (shoulder) पर न केवल सुरक्षा (not only security)  की जिम्मेदारी( responsibility) है बल्कि विकास की भी जिम्मेदारी  (but also the responsibility of development) है।

यदि छत्तीसगढ़ में लोगों को सुरक्षा (security) का भाव महसूस होगा तो यहां निवेश (investment) भी बढ़ेगा। सुरक्षा (security) से ही निवेशकों को उनकी पूंजी की सुरक्षा संबंधी चिंता नहीं रहेगी, जिससे वे राज्य में निवेश के लिए आगे आएंगे। मुख्यमंत्री (chief minister bhoopesh baghel )रविवार को चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को अकादमी  से 23 डीएसपी व 11 सबइंस्पेक्टर पास आउट हुए। मुख्यमंत्री (chief minister bhoopesh baghel) ने आगे कहा कि संकट के समय चिकित्सक व पुलिस (police) की बड़ी भूमिका होती है। कई बार ऐसा होता है कि विपरीत हालातों के पुलिस की मौजूदगी से ही लोगों को राहत का एहसास होता है। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री व राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद। साहू ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य की पुलिस (police) निरंतर अच्छा काम करते हुए लगातारआगे बढ़ रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “सीएम बघेल बोले- पुलिस में 3000 पदों पर शीघ्र भर्ती, खुलेगा सीनीयर ऑफीसर्स मेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *