चिदंबरम को राहत में बाधा बने भगवान राम! लुक आउट नोटिस जारी
एजेंसी। नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (chidambaram) को राहत (relief) मिलने में एक तरह से भगवान राम (lord ram) बाधा (obstacle) बन गए हैं। दरअसल उच्चतम न्यायालय (supreme court) के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अयोध्या विवाद की सुनवाई में जुटे होने के कारण चिदंबरम (chidambaram) को अंतरिम जमानत से संबंधित मामले में फिलहाल राहत नहीं मिल सकी है।
इस बीच ईडी ने भी चिदंबरम (chidambaram) के खिलाफ धनशोधन मामले में लुक आउट नोटिस (look our notice) जारी कर दिया है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एनवी रमन की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया लेकिन उसने इस बाबत कोई फैसला देने से इनकार करते हुए संबंधित मामला मुख्य न्यायाधीश के समक्ष भेज दिया।
सीजेआई की बेंच से भी हाथ लगी निराशा :
न्यायमूर्ति रमन ने इस बीच चिदंबरम (chidambaram) को गिरफ्तारी से तत्काल अंतरिम राहत देने से इनकार भी किया। सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश की बेंच का रुख किया, लेकिन वहां अयोध्या विवाद की सुनवाई शुरू हो चुकी थी। इसलिए पूर्व केंद्रीय मंत्री की याचिका का विशेष उल्लेख नहीं किया जा सका।
०००००