छत्तीसगढ़ के दो IAS अफसर हुए सेंट्रल डेपुटेशन के लिए पात्र, देखिये सूची |

छत्तीसगढ़ के दो IAS अफसर हुए सेंट्रल डेपुटेशन के लिए पात्र, देखिये सूची

Chhattisgarh's two IAS officers eligible for central deputation, see list

IAS Empanelled

रायपुर/नवप्रदेश। IAS Empanelled : भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2 आईएएस अफसरों को ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए इम्पैनल किया है। जारी सूची में 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी और रितु सेन का नाम शामिल है।

केंद्र द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार ये अफसर सेंट्रल डेपुटेशन में जॉइंट सिकरेट्री पद के पात्र हो गए हैं। जिसमे छत्तीसगढ़ से 2 आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी और रितु सेन ज्वाइंट सेक्रेटरी में इम्पैनल(IAS Empanelled) किए गए हैं। रितु सेन अभी सेंट्रल में हैं, जबकि सिद्धार्थ कोमल परदेशी जनसंपर्क सचिव सहित सेक्रेटरी टू सीएम हैं।

अलग-अलग राज्यों के 9 आईएएस अफसरों को भारत सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी सूचीबद्ध करने का आदेश जारी किया गया है। 2003 बैच के कुछ अफसरों का इम्पेनल पिछले साल ही हुआ था। इस बार 2003 बैच के 9 अफसरों का इम्पेनलमेन्ट (IAS Empanelled) हुआ है। इंपैनलमेंट में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 3 आईएएस अफसरों सुभाष राव, संजीव कुमार व जयश्री एस.भोज के नाम शामिल हैं।

वहीं बिहार से 2 आईएएस असंगबा चुबा आओ और अनुपम कुमार, मध्य प्रदेश से 1 आइएएस दयानेश्वर बी.पाटिल और अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश से भी 1 आईएएस नीरज सेमवाल का नाम शामिल है।

देखिये सूची-

Chhattisgarh's two IAS officers eligible for central deputation, see list
IAS Empanelled

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed