संपादकीय: छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नई दिल्ली में सराहना
Chhattisgarh’s schemes appreciated in New Delhi: नवप्रदेश छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए अपनाई गई रणनीतियों तथा तकनीकों की नई दिल्ली में सराहना होना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को अधिक ये अधिक पारदर्शी बनाने के लिए और उसे वास्तविक हितग्राहियों तक घर-घर पहुंचाने के लिए बनाई गई रणनीति तथा अपनाई गई तकनीक का विस्तृत ब्यौरा दिया।
उन्होंने बताया कि मात्र छह माह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद से निपटने तथा भ्रष्टाचार मुक्त विभागी कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए नीतियों में व्यापक बदलाव किए जिसकी वजह से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सुगमता से पहुंच रहा है।
नारी शक्ति के सशक्तीकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh’s schemes appreciated in New Delhi) की इन योजनाओं की केन्द्र सरकार ने न सिर्फ सराहना की है बल्कि भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह सलाह दी है कि वे छत्तीसगढ़ की रणनीति और तकनीक को अपने राज्यों में भी अपनाएं और इसकी विस्तृत जानकारी लेने के लिए अपने-अपने प्रदेशों से विशेषज्ञों की टीम जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ भेजे।
निश्चित रूप से यह बात छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।