छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेल में रजत पदक पर जमाया कब्जा

छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेल में रजत पदक पर जमाया कब्जा

Chhattisgarh's Parampal Singh captured silver medal in 38th National Games

Chhattisgarh's Parampal Singh captured silver medal

छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ ने दी परमपाल को बधाई
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh’s Parampal Singh captured silver medal:
28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेल में 12 फरवरी का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह ने निशानेबाजी के स्किट व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया।

देहरादून के रुद्रपुर में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के परमपाल ने पुरुष वर्ग के स्किट इवेंट में 51 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक अपने नाम दर्ज कराया। बता दे कि छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ द्वारा किया गया था जिसमें सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा,एसोसिएशन से चयनित सभी खिलाडिय़ों का चयन पिछले रिकॉर्ड के आधार हासिल स्कोर एवं सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग द्वारा किया गया था।

परमपाल पिछले 22वर्षों से शूटिंग करते आ रहे हैं,उन्होंने इससे पहले भी कई नेशनल गेम्स में कई मेडल अपने नाम किए हैं।नेशनल गेम्स झारखंड 2011 में गोल्ड,नेशनल गेम्स केरला में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। और अब छत्तीसगढ़ के लिए शूटिंग में सिल्वर पदक हासिल कर छ.ग. के शूटर्स के लिए भी एक मिसाल कायम किया हैं,इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *