ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप हॉंगकॉंग में छत्तीसगढ़ की बेटी दिव्या ने जीता काँस्य पदक

ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप हॉंगकॉंग में छत्तीसगढ़ की बेटी दिव्या ने जीता काँस्य पदक

Chhattisgarh's daughter Divya won bronze medal in East Asia Muay Thai Championship Hong Kong

Divya Agarwal Bronze Medal

-सेमीफाइनल में रेड कार्नर से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग से हुआ मुकाबला

रायपुर/नवप्रदेश। Divya Agarwal Bronze Medal: ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप हॉंगकॉंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं छत्तीसगढ कि बेटी दिव्या अग्रवाल ने काँस्य पदक अपने नाम कर अपने देश भारत व राज्य छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

आईओसी से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था आईएफएमए और एशियाई संस्था एफएएमए के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही ब्लू कॉर्नर से रायपुर (छत्तीसगढ़) की कु. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal Bronze Medal) का सेमीफाइनल में रेड कार्नर से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग (Hoi yi Wong) से मुकाबला हुआ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते बगैर चेस्ट गार्ड के खेले जाने वाले फुल कॉन्टैक्ट गेम में दोनों महिला खिलाडिय़ों ने पूरा जोर लगा दिया।

पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनों खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे। किन्तु भारत की दिव्या अग्रवाल को दो कॉउंट मिलने के बाद प्लेयर सेफ्टी पॉवर का उपयोग करते हुए सेन्टर रेफरी ने मुकाबला वही रोक हॉंगकॉंग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और दिव्या अग्रवाल को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *