Chhattisgarhiya Olymipcs : साड़ी पहन महिलाओं ने खेली कबड्डी, देखते रह गए लोग,  देखिए ये वायरल वीडियो

Chhattisgarhiya Olymipcs : साड़ी पहन महिलाओं ने खेली कबड्डी, देखते रह गए लोग,  देखिए ये वायरल वीडियो

Chhattisgarhiya Olymipcs,

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिक्र इस समय सभी की जुबान पर है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सभी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की बेहद ही खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  जहां महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी खेलती नजर आ रही (Chhattisgarhiya Olymipcs) हैं।

दरअसल, महिलाओं की इस शानदार कबड्डी वाले वीडियो को ट्विटर पर प्रशासनिक आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि हम किसी से कम हैं क्या.. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी’।

वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं साड़ी पहन कर शानदार तरीके कबड्डी खेल रही हैं और उन्हें यूं कबड्डी खेलते देखने के लिए दर्शक भी खूब जुटे हुए हैं।

खेल के दौरान लोग उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और महिलाएं भी खेलने में इतनी मशगूल हैं जैसे वो किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल रही हों।

एक महिला कबड्डी पढ़ने जाती है तो विपक्षी टीम की सभी महिलाएं उसे घेरने की कोशिश करते हैं और आखिर में उसे पकड़ लेती हैं। वे सब आपस में खुश भी दिख रही हैं। महिलाओं की यह कबड्डी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हिस्सा (Chhattisgarhiya Olymipcs) है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है, जिसमें 14 तरह के प्रादेशिक खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें गिल्ली डंडा से लेकर पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बाटी कंचा आदि शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता 6 अक्तूबर से शुरू होकर 6 जनवरी 2023 तक चलेगी। इसमें महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग स्पर्धाओं के साथ ही एकल और टीम स्तर पर भी प्रतियोगिताएं (Chhattisgarhiya Olymipcs) होंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed