लो... आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी

लो… आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी

chhattisgarhi language, government jobs, date comes nearer, postal department chhattisgarh postal circle, recruitment, navpradesh

government jobs

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ी भाषा (chhattisgarhi language) की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी (government jobs) की तारीख नजदीक (date comes nearer) आ गई। प्रदेश के 10वीं, 12वीं पास जिन बेरोजगार युवाओं ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब जल्दी करें। दरअसल डाक विभाग (postal department) ने छत्तीसगढ़ डाक सर्कल (chhattisgarh postal circle) में विभिन्न पदों पर 1799 पदों पर भर्ती (recruitment) निकाली है।

केंद्र व राज्य सरकार की भर्तियों के लिए विजिट करते रहें- Link

छत्तीसगढ़ी भाषा (chhattisgarhi language) की अनिवार्यता वाली इस सरकारी नौकरी (government jobs) के लिए 15 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन शुरू है। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर, अस्टिटेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पदाें पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब इस नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है (comes nearer) । इच्छुक अभ्यर्थी सिर्फ 21 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

18 से 40 वर्ष तक के लोग कर सकते हैं आवेदन

ग्राम डाक सेवक भर्ती (recruitment) प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए 15 अक्टूबर 2019 तक की स्थिति में न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 15 अक्टूबर को ही भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक अभ्यथिर्याें का केंद्र या राज्य सरकारों के मान्यप्राप्त बोर्ड से सर्फ 10वीं पास होना जरूरी है। हालांकि अथ्यर्थी का गणित व अंग्रेजी विषय लेकर 10वीं पास करना अनिवार्य है। फिर चाहे ये विषय अभ्यर्थी ने कंपलसरी लिए हों या ऑप्शनल के तौर पर।

इसके साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना आवश्यक है।अभ्यर्थी का स्थानीय भाषा को कंपलसरी या ऑप्शनल विषय के रूप में 10वीं तक पढ़ना भी अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग (postal department) की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

12 thoughts on “लो… आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *