मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर महक रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक, सपरिवार CM बघेल ने की पूजा

मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर महक रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक, सपरिवार CM बघेल ने की पूजा

Chhattisgarhi culture smelling all around in Chief Minister's residence, CM Baghel worshiped with family

cm house raipur

रायपुर। cm house raipur: प्रदेश में आज छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हेरली की धूम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। अपने नाती पोतों के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने हरेली पर्व मनाया।

आज मुख्यमंत्री निवास की छठा देखते ही बन रही है। पारंपरिक बाजे गाजे के साथ उल्लास से भरे लोग। मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर महक रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक। मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा।

पूजा समाप्त हुई और लोक गायकों की सुंदर हुंकार। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की। गौमाता की पूजा के लिए आगे बढ़े। लोक गायकों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल। हर तरफ उत्सव का माहौल। जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुन: अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *