Urban Body Election: भाजपा के घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य पर फोकस
रायपुर/नवप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) के लिए भाजपा सोमवार को अपना घोषणापत्र (bjp manifesto) जारी (release) कर दिया। इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी (urban body election) भाजपा के घोषण पत्र (bjp manifesto) में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला सुरक्षा, खेल, संस्कृति विकास जैसे मुद्दोंं पर फोकस किया गया है। साथ ही स्वच्छता, पानी, बिजली, सड़क के साथ मूलभूत सुविधाओं का वादा भी किया गया है।
निकाय चुनाव में बदलाव के विरोध में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
घोषणा पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे जारी (release) किया। कुल 40 पेज के संकल्प पत्र में 36 बिंदु रखे गए हैं।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद ये कहा ब्रजमोहन अग्रवाल ने
- प्रदेश की मौजूदा सरकार ने जनता से निकाय चुनाव में एक वोट का अधिकार छीन लिया ।
- सरकार पूरी तरह कंगाल हो गई है। शहरों के विकास पर ब्रेक लग गया है।
- इस सरकार के 11 माह के कार्यकाल में विकास काम की एक ईंट भी नहीं रखी गई।
- भाजपा जहां जीत कर आएगी वहां ऋण लेकर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास दिलाया जाएगा।
- घर-घर नल लगाया जाएगा।