Lockdown : प्रतिदिन 28 हजार का भोजन जुटा रही सरकार

Lockdown : प्रतिदिन 28 हजार का भोजन जुटा रही सरकार

state, lockdown, state government, daily, Destitute and needy,

state government

समाज कल्याण विभाग समाजसेवियों की मदद पहुंचा रहा राहत

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (state) में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान राज्य सरकार (state government) प्रतिदिन (daily) बेसहारा और जरूरतमंद (Destitute and needy) लोगों तक पहुंच कर उन्हें राहत पहुंचाने में जुटी है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग प्रतिदिन लगभग 28 हजार बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक नि:शुल्क भोजन और राशन पहुंचा रहा है।

इसके लिए सभी जिलों में निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। 12 अप्रैल को विभाग ने प्रदेश के 18 हजार 968 जरूरतमंदों (Destitute and needy)तक गर्म भोजन और 2 हजार 560 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया। मानव सेवा के इस काम में विभाग के साथ जिला प्रशासन, पुलिस साहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी लगी हुई है। जरूरतमंदों (Destitute and needy) तक राहत पहुंचाने की निरन्तर विभागीय मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

राज्य में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंट, नगर पालिक निगम, चौक-चौराहों, रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, मंदिर क्षेत्र, सब्जी बाजार, जनपद पंचायत और ऐसे स्थानों से जहां अधिक संख्या में बेसहारा और निराश्रित लोगों के मिलने की संभावना रहती है, व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर पर कॉल और सूचना मिलने पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजन के सुरक्षित वितरण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *