bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन

bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन

bhilai steel plant, 296 post, recruitment, navpradesh

bhilai steel plant

bhilai steel plant: आईटीआई वाले भी कर कते हैं अप्लाई

रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। महारत्न कंपनी सेल ने अपने भिलाई स्टील प्लांट (bhilai steel plant) में विभिन्न 296 पदों (296 post) पर भर्ती (recruitment) करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक शुरू रहेगी।

इन पदों पर निकली हैं भर्ती

सेल के स्टील प्लांट (bilai steel plant) में जिन 296 पदों (296 post) पर भर्ती (recruitment) हो रही है, उनमें ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) के 123 पद व अटेंडेंड सह तकनीशियन (प्रशिक्षु/बॉयलर ऑपरेटर) के 53 पद हैं।

इसे भी पढ़ें: रेलवे में क्लर्क के 386 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

अन्य पदों में माइनिंग फोरमेन के 14, माइनिंग मेट-30 पद, सर्वेयर- 4 पद, सब फायर स्टेशन आफिसर (प्रशिक्षु)-08 पद, फायरमैन सह फायर इंजीनियर ड्राइवर प्रशिक्षु 36 पद, जूनियर स्टाफ नर्स प्रशिक्षु- 21 पद, एवं फार्मासिस्ट प्रशिक्षु के सात पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/11/2019 हैं। अटेंडेंड सह तकनीशियन (प्रशिक्षु/बॉयलर ऑपरेटर) के 53 पदों के लिए 10वीं पास कर आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी भी अावेदन कर सकते हैं।

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रविष्ट करने की प्रारंभिक तिथि- 26-10-2019
  • आनलाइन आवेदन प्रविष्ट करने की अंतिम तिथि- 15-11-2019
  • शुल्क भुगतान विवरण प्रविष्टि की अंतिम तिथि- 16-11-2019

हर पद के लिए अनवार्य शैक्षणिक व आयु संबंधी अर्हता व आरक्षित श्रेणी में छूट व अन्य जानकारी के लिए

यहां पर क्लिक करें

JOIN OUR WHATS APP GROUP

20 thoughts on “bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन

  1. Fire man me job karna hai sir av mai korba me csb power plant mein job kar raha hu
    mera ko aap ki company mein job karna hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *