BREAKING: रायपुर पहुंची पहली फ्लाइट, देश के इस मेट्रो शहर से पहुंचे लोग
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (swami vivekanand airport) पर दो माह के बाद लॉकडाउन 4 (lockdown 4) में सोमवार को फ्लाइट (flight) पहुंची। बता दें कि देश में सोमवार से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत हो चुकी है।
इसीके तहत सोमवार को लॉकडाउन 4 (lockdown 4) में रायपुर (raipur) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (swami vivekanand airport) पर पहली फ्लाइट (flight) पहुंची। पहले यहां कोलकाता से फ्लाइट आने वाली थी, लेकिन बाद में यह कैंसल हो जाने से दिल्ली से यहां पहली फ्लाइट पहुंची।
फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों को ऐहतियातन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। यात्रियों को हाथों पर क्वारंटाइन की सील भी लगाई जा रही है। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। फ्लाट के केबिन क्रू भी पीपीई किट पहन रहे हैं।