raipur mayor election: महाराष्ट्र के इस जंगल ले जाया गया भाजपा पार्षदों को
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर महापौर चुनाव (raipur mayor election) को लेकर सरगर्मी शुक्रवार को उस वक्त तेज हो गई, जब नवनियुक्त भाजपा पार्षदों (bjp corporator) को अज्ञात जगह ले जाए जाने की बात सामने आई।
Raipur mayor election: भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग का डर!, पार्षद भेजे जा रहे…
अब सूत्र बता रहे हैं कि इन पार्षदों को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा स्थित नागझिरा अभयारण्य व बाघ प्रकल्प (nagzira forest and tiger reserve) ले जाया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा पार्षदों (bjp corporator) को पहले एकात्म परिसर बुलाया गया, यहां से उन्हें पिकनिक के बहाने टूर पर ले जाया जा रहा था।
इसको लेकर चर्चा होने लगी थी भाजपा को मेयर चुनाव (raipur mayor election) में खरीद फरोख्त का डर सता रहा है। इसलिए वह अपने पार्षदों को अज्ञात स्थल पर ले जा रही है। जब भाजपा पार्षद एकात्म परिसर से निकल रहे थे उस वक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। हालांकि भाजपा नेताओं ने ऐसी किसी बात से इनकार किया था।
कहा था कि नवनियुक्त पार्षद नववर्ष के मौके पर टूर पर जाना चाहते हैं इसलिए वे जा रहे हैं। बहरहाल राजनांदगांव मेयर चुनाव में भाजपा से हुई क्रास वोटिंग के बाद कहा जा रहा है कि विभिन्न नगरीय निकायों में मेयर व अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा क्राॅस वोटिंग व हार्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है। यही वजह है कि रायपुर के भाजपा पार्षदों को नागझिरा अभ्यारण्य व बाघ प्रकल्प (nagzira forest and tiger reserve) ले जाया गया है।